Wednesday 29 July 2020

Group of Owls are known as Parliament.






Owls are generally solitary, but when seen together the group is called a “parliament” as they have long been considered to be of a wise disposition in west. 
In Greek mythology, the owl is the symbol for Athena, the goddess of wisdom. 
In India the meaning of Owl is just reverse.

उल्लू अधिकतर एकान्त में रहना पसंद करते हैं पर जब इन्हे समूह में देखा जाता है तो उस समूह को अन्ग्रेजी भाषा में 'पार्लियामेंट आफ़् आउल्स्' (parliament of owls) कहा जाता है।

भारत के सन्दर्भ् में यह बात बुरी लग सकती है क्यूँकि भारत में उल्लु का एक अर्थ मूर्ख है।
पर कईं पाश्चात्य देशों में उल्लू को बुद्धिमान माना जाता हैं। 

ग्रीक मिथक में उल्लू को देवी एथेना जो की ज्ञान की देवी हैं का प्रतीक माना जाता है। 
इसलिए उल्लुओं के समूह को 'पार्लियामेंट आफ़् आउल्स्' (parliament of owls) कहा जाता है और इसे अपमानजनक नहीं माना जाता।

1 comment:

Friends my book "ROOTS INDIA" is coming in this month.  In this book one will get an Ancient Indian Literature from Veda, its Peri...